Advertisement
मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) के दो प्रोफेसर्स के आपस में झगड़ने के मामले में प्रबंधन ने जांच कमेटी गठित कर दी है। यहां के चीफ वार्डन डॉ.एनपी पाटीदार ने मैकेनिकल विभाग के डॉ. आलोक बघेल पर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया था।
डॉ. पाटीदार जब रात में घर के बाहर टहल रहे थे जब डॉ. बघेल ने उन पर हमला बोल दिया था। उन्होंने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर डॉ. पाटीदार के साथ मारपीट की थी। इस घटना के बाद डॉ.पाटीदार अपने घर भागे थे और डॉ. बघेल उनके घर तक पहुंच गए थे। यह मामला कमला नगर थाने तक पहुंच गया था। लेकिन बाद में शिकायत वापस ले ली गई थी।
घटना की सत्यता और वजह जानने के लिए मैनिट प्रबंधन ने दो प्रोफेसर्स की समिति गठित कर दी है। इसमें फिजिक्स विभाग के डॉ. एमएम मलिक और कंप्यूटर साइंस के डॉ.आरके पटैरिया शामिल हैं। ये दोनों मामले की जांच करेंगे। इसी के साथ दोनों पक्षों के आरोपों की पड़ताल भी करेंगे। बताया जाता है कि वार्डन बनने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद डॉ. बघेल ने डॉ.पाटीदार के साथ मारपीट कर दी थी। इसमें आर्थिक आरोप भी शामिल हैं। मैनिट के अधिकारियों के मुताबिक जांच के बाद जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर दोषी प्रोफेसर पर कार्रवाई की जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |