Advertisement
राजगढ़। जिले के नरसिंहगढ़, कुरावर, सुठालिया थाना क्षेत्र में अवैध हथियार से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त करने वाले 40 हजार के इनामी बदमाश और उसके साथी को पुलिस टीम ने एक संक्षिप्त मुठबेड़ के दौरान कोटरा छाबड़ के जंगल से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से देशी कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित तीन थाना के पुलिस बल ने कोटरा छाबड़ा के जंगल में संक्षिप्त मुठबेड़ के दौरान 37 वर्षीय नरेन्द्र गुर्जर निवासी शाकाजागीर थाना कुरावर और अभिषेक उर्फ गोलू (23) साल निवासी बैरवास थाना जामनेर जिला गुना को गिरफ्तार किया, जिन पर 40 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस बल ने उनके कब्जे से 315 बोर का कट्टा, देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किए।
उल्लेखनीय है कि आरोपित नरेन्द्र ने साथी गोलू के साथ 1 फरवरी को कुरावर थाना क्षेत्र में बंदूक से फायर कर लोगों को धमकाया और जानलेवा हमला किया। वहीं आरोपित ने नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में पेट्रोलपंप पर कट्टे की नोंक पर एक व्यक्ति को धमकाया और पांच हजार रुपए की लूट की। उधर सुठालिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर बंदूक से फायर कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमें प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपितों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमला, आम्र्स एक्ट, अड़ीबाजी, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्व है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |