Advertisement
नई दिल्ली। मालदीव के साथ साथ पर्यटन को लेकर शुरू हुई सोशल मीडिया जंग के बीच इजराइल ने कहा है कि वे कल से लक्षद्वीप में डिसेलिनेशन (समुद्र के पानी को पीने लायक बनाना) कार्यक्रम की शुरूआत करेगा। इससे द्वीप समूह में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
इजराइल के भारतीय दूतावास की ओर से किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है। उसमें कहा गया है कि कार्यक्रम शुरू करने के भारत सरकार के अनुरोध पर हम पिछले साल लक्षद्वीप में थे। इज़राइल कल से इस परियोजना पर काम शुरू करने के लिए तैयार है। उन लोगों के लिए जो अभी तक लक्षद्वीप की प्राचीन और आलीशान जलीय सुंदरता को नहीं देख पाए हैं, यहां इस द्वीप के मनमोहक आकर्षण को दिखाने वाली कुछ तस्वीरें हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री की लक्षद्वीप की यात्रा के बाद मालदीव के मंत्रियों की ओर से भारत और प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक बयान आए थे। इन मंत्रियों को वहां की सरकार ने हटा दिया है। भारत में इसके बाद सोशल मीडिया पर बॉयकॉट मालदीव और लक्षद्वीप ट्रेंड कर रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |