Advertisement
शाहपुरा के राधे-राधे पेट्रोल पंप द्वारा उपभोक्ताओं को पेट्रोल देने के दौरान की जा रही गड़बड़ी की शिकायत के बाद शनिवार को खाद्य आपूर्ति एवं नापतौल विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान पेट्रोल पंप को सीज कर करीब 15 लाख कीमत का पेट्रोल जब्त किया गया है।
कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी संदीप भार्गव व नापतौल निरीक्षक राजेश पिल्लई ने बताया कि जांच में पंप पर पेट्रोल-डीजल राकी डिलेवरी करना तो सही पाया गया, लेकिन पंप पर साधारण व स्पीड पेट्रोल स्टॉक रजिस्टर में दर्ज आंकड़ों से 9 प्रतिशत कम पाया गया। इस बड़ी गड़बड़ी के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्घ पंप के मैनेजर अमित गौतम पर प्रकरण पंजीबद्घ कर लिया है। साथ ही 20 हजार 305 लीटर साधारण व स्पीड पेट्रोल जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है।
शनिवार को ही संजय नामक व्यक्ति ने शाहपुरा स्थित राधे-राधे पेट्रोल पंप से कम पेट्रोल देने की शिकायत की थी। उसका कहना था कि 300 रुपए का पेट्रोल भरवाया, लेकिन पंप पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें कम पेट्रोल दिया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप भार्गव ने बताया कि पेट्रोल पंप के स्टॉक रजिस्टर व पंप के स्टोरेज में रखे पेट्रोल-डीजल के स्टॉक में 4 प्रतिशत का अंतर मान्य होता है, लेकिन जब जांच की गई तो यह अंतर अधिक पाया गया। इसके बाद स्टॉक रजिस्टर व पेट्रोल पंप के स्टोरेज स्टॉक की जांच की गई तो साधारण पेट्रोल 7424 लीटर तथा स्पीड पेट्रोल 12884 लीटर कम निकला। इस पेट्रोल को जब्त कर पंप मैनेजर की अभिरक्षा में रखा गया है। जब्त किए गए पेट्रोल की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |