Advertisement
कलियासोत डेम में नहाते समय एक युवक पत्नी और बेटी के सामने डूब गया। पत्नी-बेटी उसे बचाने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाई। देर रात तक पुलिस नगर निगम के गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान चलाती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली।
कमला नगर पुलिस के अनुसार शबरी नगर निवासी जगदीश मराठी (48) मिस्त्री का काम करते थे। शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे वह पत्नी राधा और बेटी मुस्कान के साथ कलियासोत डेम पर नहाने आए थे। नहाते समय काली मंदिर के पास गहराई में जाने से वह डूबने लगा। देखते ही देखते वह पानी के अंदर चला गए। घटना की सूचना पुलिस और गोताखोर को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फिर गोताखोरों ने काफी तलाश की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया।
जगदीश की पत्नी राधा ने बताया कि उन्हें अच्छी तरह तैरना आता था। वह तैर रहे थे, तभी वे डूबते देख। हम चिल्लाए, लेकिन तब तक वे पानी में डूब चुक थे। राधा ने आशंका जताई कि हो सकता है कि मगरमच्छ खींचकर ले गया हो। मां-बेटी और परिजन देर रात तक उनके बाहर आने की आस में पानी के किनारे पर ही बैठे रहे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |