Advertisement
मारपीट, चोरी, बलवा, तोड़फोड़ जैसी मामूली धाराओं में दर्ज अपराधों के फरार बदमाशों पर भी अब इनाम घोषित किया जाएगा। ऐसे मामलों में फरार आरोपियों का डाटा बनाने की कवायद थाना प्रभारियों ने शुरू कर दी है। जबकि कुछ मामलों में पुलिस ने आरोपियों पर इनाम भी घोषित कर दिया है। पहले पुलिस हाईप्रोफाइल मामलों में ही इनाम घोषित करती थी। साधारण मामलों में इनाम घोषित होने पर आरोपी भी डर के कारण सरेंडर कर देता है। पुलिस अफसरों का मानना है कि इनाम घोषित होते ही अपराधी आसानी से पकड़ में आ जाते हैं। फरार आरोपियों पर इनाम के साथ ही पुलिस उनके पोस्टर भी थाना क्षेत्र और उसके घर के आसपास लगाएगी। जिससे फरार आरोपी पकड़े जा सकें।
पुलिस अधिकारियों का मुखबिर तंत्र कमजोर हो गया है। इसका फायदा उठाकर बदमाश फरारी काट लेते हैं। पुलिस को गंभीर मामलों की खबर भी देर से लगती है। इसको देखते हुए पुलिस ने फरार मुलजिमों पर इनाम की घोषणा करना शुरू कर दिया है।
एसपी साऊथ सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि लंबे समय से कोई भी अपराधी फरार है, तो उस पर इनाम घोषित किया जाएगा। इसकी लिस्ट बन रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |