Advertisement
कोलार में भी झूठी कहानी बना पुलिस को किया था गुमराह
मिसरोद इलाके में कल देर रात चरित्र संदेह को लेकर पति ने गला घोंटकर पत्नी की हत्या कर दी। गुमराह करने के लिए पति ने पुलिस को बताया कि उसे बदमाशों ने घर में घुसकर पहले पर चाकू से हमला किया। बाद में पत्नी की हत्या कर दी। सख्त पूछताछ में पति ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है। टीआई आरबी कुशवाहा के मुताबिक कौशल नगर में रहने वाला सौदान सिंह मजदूरी करता है। बीती रात उसने खबर दी कि दो बदमाश उसके घर में घुस गए थे और उन्होंनेमारपीट कर चाकू से हमला किया। बाद में दुपट्टे से गला घोंटकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने मृतका का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जब पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर संदेह था, इसलिए उसने उसे मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया गया है।
आरोपी ने हत्या करने की प्लानिंग एक सप्ताह पहले ही कर ली थी। वह बेटे और बेटी को लटेरी में अपने माता-पिता के पास छोड़कर आ गया था। इससे पहले भी वह पत्नी के साथ मारपीट कर चुका है। एफएलएल टीम से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस को गुमराह करने के लिए लूटपाट की झूठी कहानी रची गई थी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |