Advertisement
रायसेन। जिले में नेशनल हाईवे-45 पर बुधवार सुबह एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार टाइल्स से भरा ट्रक देवास से जबलपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान बुधवार सुबह करीब छह बजे देवरी के पास नेशनल हाईवे 45 पर ड्रायवर को झपकी आने से ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया। ट्रक पलटते ही वहां मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और ड्रायवर व क्लीनर को बाहर निकाला। घटना में चालक और क्लीनर को मामूली चोटें लगी हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक और क्लीनर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। गनीमत रही की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |