Advertisement
कोलार पुलिस थाने में पदस्थ हवलदार रमेश खत्री के 24 वर्षीय बेटे संदीप पर पुलिस ने अड़ीबाजी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर पीड़ित के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की थी।
टीआई कोलार कुवंर सिंह मुकाती ने बताया कि गरीब नगर निवासी रमेश खत्री कोलार थाने में हलवदार हैं। उनका 24 वर्षीय बेटा संदीप अड़ीबाजी और मारपीट करता रहता है। मंगलवर रात राजकुमार (49) राजहर्ष मार्केट में दोस्तों के साथ खड़े थे। इसी दौरान वहां संदीप अपने दोस्तों के साथ पहुंच गया। उसने ने राजकुमार से शराब के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं मिलने पर संदीप ने कुलभूषण के साथ मिलकर राजकुमार के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और उनसे मारपीट की। शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिनाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। टीआई मुकाती के अनुसार दोनों के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें आ रही थी। इससे पहले कोलार थाना पुलिस ने आरोपी संदीप की गुंडागर्दी के चलते उसका जुलूस निकाल चुकी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |