Advertisement
बुरहानपुर। इंदौर-इच्छापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम झिरी के पास शुक्रवार को ओवरटेक करने के प्रयास में मजदूरों से भरी तूफान जीप सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई और सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में जीप में सवार 11 मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
शहर कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम सुक्ता के 17 मजदूर शुक्रवार को मजदूरी करने के लिए बुरहानपुर आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इसमें 11 मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से कुछ को गंभीर चोट आई है। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में मजदूरों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
पुलिस ने बताया कि हादसे में शरीफ पुत्र सईद, मुकेश पुत्र टुकडु, रूपेश पुत्र टुकडु, चुन्नीलाल पुत्र धन्नालाल, जितेंद्र पुत्र सुभान, मुकेश पुत्र निर्भय, चैन सिंह पुत्र रतन सिंह, कालू पुत्र दिलावर, सुनील पुत्र ईश्वर, नंदू पुत्र रामसिंह, मानसिंह पुत्र बाबू सिंह घायल हुए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |