Advertisement
कोलार थाना क्षेत्र स्थित 610 क्वाटर झुग्गी निवासी द्रोपदी बाई (22) की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने खुलासा किया है कि पति मान सिंह उर्फ बबलू ने ही पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद पत्नी की हत्या की थी। हत्या को चोरी का रूप देने के लिए बबलू ने कड़ी प्लानिंग कर रखी थी, लेकिन पुलिस पूछताछ के आगे उसकी प्लानिंग फेल हो गई।
कोलार थाना पुलिस को पहले दिन से बबलू पर शक था। पति के बयान भी पुलिस को विरोधाभासी लग रहे थे।
बबलू को हिरासत में लेकर जब उसे सख्त पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि उसका पत्नी द्रौपदी से आए दिन पैसों को लेकर झगड़ा होता रहता था। मर्डर वाली रात भी पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था।झगड़े से गुस्सा कर बबलू ने पत्नी का गला दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।पत्नी की मौत से घबराए बबलू ने अलमारी में से दो-तीन साडिय़ां निकालकर कमरे में फेंक दी, ताकि पुलिस को ये भरोसा दिला सके कि घर में चोरी की कोशिश हुई थी।घटना को अंजाम देने के बाद बबलू देर रात तीन बजे घर से बाहर निकल गया था। इसके बाद अगले दिन मंगलवार को वह घर लौटा और पत्नी की हत्या की झूठी कहानी पुलिस और पड़ोसियों को सुनाई।
बबलू ने पुलिस को बताया था कि सोमवार देर रात करीब 12 बजे वह घर लौटा था। इस बीच डेढ़ बजे तक पत्नी से बातचीत भी हुई थी। इसके बाद वह फिर राउंड पर निकल गया था। इस दौरान बबलू ने एक सिक्योरिटी गार्ड से फोन पर बात भी की थी। सुबह लौटा तो साथ में ससुर नन्नू सिंह को लेकर आया। दरवाजा खुला मिला। अंदर द्रोपदी की लाश पड़ी थी।
टीआई केएस मुकाती के मुताबिक मंगलवार सुबह बबलू ने कोलार थाने पहुंचकर द्रोपदी की मौत की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को बबलू के दोनों बच्चे सोते हुए मिले। द्रोपदी की लाश पलंग के नीचे थी। गले पर नाखून के निशान थे। शाम को मिली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई थी, उसी वक्त से पुलिस को बबलू पर शक था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |