Advertisement
विक्टोरिया कालेज ऑफ एजुकेशन भोपाल द्वारा डीएड में बाहरी छात्रों के एडमिशन से लेकर परीक्षा में पास कराने का ठेका लेने के मामले की जांच एसआईटी करेगी।
एसपी साउथ सिद्घार्थ बहुगुणा के मुताबिक एसआईटी एएसपी जोन टू हितेश चौधरी के नेतृत्व में रहेगी। टीम में सीएसपी एमपी नगर कुलवंत सिंह, टीआई एमपी नगर संजय सिंह बैस , टीआई बिलखिरिया राजेश सिन्हा समेत अन्य होंगे। एसआईटी सभी पचास छात्रों के मामले की जांच कर रिपोर्ट देगी। गौरतलब है कि एमपी नगर पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद विक्टोरिया कालेज के खिलाफ डीएड में छात्रों को पास कराने के मामले में प्रबंधन व कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |