Advertisement
शाहपुरा तालाब में एक युवक की लाश मिलने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया। पुलिस को आशंका है कि युवक ने तालाब में कूदकर खुदकुशी की है।
फिलहाल, चूनाभट्टी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। चूनाभट्टी थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया के अनुसार शुक्रवार शाम करीब पांच बजे शाहपुरा तालाब के मछली पालन ठेकेदार राजू बाथम ने तालाब में एक युवक की लाश मिलने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शाहपुरा बिजली आफिस के बगल में हनुमान मंदिर के पीछे तालाब के किनारे से एक अज्ञात युवक की लाश बरामद की। लाश करीब 12 घंटे पुरानी है। मृतक नीले रंग का शर्ट और काले रंग का पेंट पहने हुए था। तलाश के दौरान पुलिस को मृतक की शर्ट में आधार कार्ड मिला। इससे उसकी पहचान ग्राम काचरकोना, नरसिंहपुर निवासी अभिषेक पुत्र हाकम खेरोनिया(25) के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि मृतक ने खुदकुशी की है या फिर वह हादसे का शिकार हुआ है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद उसकी मौत के कारणों का खुलासा होगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |