Advertisement
बागसेवनियां पुलिस ने शहर के एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह बदमाश सिर्फ महिलाओं को ही अपना शिकार बनाता था। पुलिस ने आरोपी लुटेरे की हिरासत से लाखों की कीमत का सामान बरामद किया है।
बागसेवनियां थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मंगलवार रात को संदीप वाधवानी पिता हरिदास वाधवानी निवासी शाहजहांनाबाद, को पकड़ा गया है। आरोपी की हिरासत से लूटे गए 11 मोबाइल फोन, चोरी की तीन बाइक और एक कार बरामद की गई है। बरामद किए गए सामान की कीमत लाखों में आंकी गई है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि वह राह चलती महिलाओं को अपना शिकार बनाता। लूट के लिए वह अक्सर सुनसान रास्तों से रोजाना गुजरने वाली महिलाओं पर नजर रखता था। उसने शहर के कई इलाकों से बाइक, कार, मोबाइल, सोने की चैन, रुपए और पर्स चुराए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है, पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते हैं।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |