Advertisement
कोलार स्थित कान्हाकुंज फेस दो में पांच किलो का सिलेंडर फटने से 10 झुग्गियां जलकर खाक हो गई। इससे बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। आग में कुछ लोग बुरी तरह झुलस गए।
आग लगते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और कोलार सब स्टेशन से दो दमकलें मौके पर पहुंच गई। लेकिन, आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद भोपाल से तीन अौर दमकलें मौके पर पहुंची। तब तक आग बुझाने का प्रयास कर रहे कुछ लोग झुलस गए। इन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
फायर ब्रिगेड अधिकारी पंकज खरे के अनुसार बुधवार शाम करीब पौने पांच 5 बजे फायर ब्रिगेड को कान्हा कुंज फेस-1 स्थित झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जैसे ही आग बुझाना शुरू किया धमाके से सिलेंडर फट गया। जिससे वहां लोगों में भगदड़ मच गई। हादसे के दौरान सामान बचाने के प्रयास में कुछ लोग झुलस गए। हालांकि घरों में ज्यादा लोगों के नहीं होने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। यहां दमकल कर्मचारियों ने करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। मौके पर 6 फायर फाइटर और इतने ही पानी के टैंकर लगाए गए थे। आगजनी में कल्लू अहिरवार, केतराम, गजेंद्र, मलखान, लल्लू और राजेश की मकान पूरी तरह जल गए, जबकि करीब एक दर्जन झुग्गियों को भी नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड अधिकारी खरे ने बताया कि आग इतनी भीषण थी की कई किमी दूर से ही आग की लपटें दिखाई दे रही थीं।इस हादसे में लगभग 60 झुग्गियों को बचाया जा सका।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |