Advertisement
अरेरा कॉलोनी में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट संचालित करने वाला आशुतोष बाजपेयी भोपाल के बाहर से आने वाले ग्राहकों का पूरा ध्यान रखता था। उनके लिए ठहरने से लेकर खाने और मनचाजी कॉलगर्ल की व्यवस्था करता था। यह खुलासा पुलिस के हत्थे चढ़े अन्नु उर्फ धनंजय ने किया। पुलिस के छापे के दौरान आरोपी अन्नु फरार हो गया था।
टीआई हबीबगंज रविंद्र यादव ने बताया कि आशुतोष भोपाल में ही रहकर सभी जगह नेटवर्क फैलाकर रखे था। पुलिस के हत्थे चढ़ा ग्राहक अन्नु उर्फ धनंजय ने यह खुलासा किया। मूलतः कानपुर निवासी अन्नु इंदौर में रहने के बाद दिल्ली चला गया। वह वहां प्राइवेट टैक्सी चलाता है। उसने बताया कि वह भोपाल आराम करने आता था। दो-तीन दिन यहां बिताने के दौरान आशुतोष ही उसका पूरा ख्याल रखता था। इसके लिए उससे मोटी रकम ली जाती थी। उसके ठहरने से लेकर हर उम्र की लड़की तत्काल मिल जाती थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद अन्नु को बुधवार देर शाम न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। यहां आरोपी आशुतोष अब भी बीमारी का बहाना बनाकर पूछताछ से बचता रहा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |