Advertisement
शाहपुरा के गुलमोहर में रहने वाले कारोबारी की मौत पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। घटना के दिन नाजुक हालत में कारोबारी मदद करने पहुंचे उनके रिश्तेदार पर भी अज्ञात लोगों ने हमला किया था। इसके बाद कारोबारी ने अपने जीजा को मदद के लिए कोलार बुलाया था, लेकिन पुलिस हमला करने वालों की तलाश नहीं कर पाई है न ही परिजनों के बयान दर्ज करने नहीं पहुंची है।
गौरतलब है कि पलाश परिसर नवदूरसंचार कॉलोनी गुलमोहर निवासी तुषार धार्मिक पिता राजेन्द्र धार्मिक (35) कारोबारी थे। उन्होंने एक कंपनी बनाकर बैरसिया क्षेत्र के सैकड़ों किसानों से 10 से 15 हजार रुपए लेकर 100 बीघा जमीन में मुनगा के पौधे लगाने में निवेश करवाया था। लेकिन बारिश के कारण फसल पूरी तरह से फसल बर्वाद हो गई थी। कारोबारी मुनाफा तो दूर लागत तक नहीं निकल पाई थी। इधर, निवेश करने वाले किसान तुषार से निवेश की गई राशि के सा मुनाफा समेत रकम वापस मांगने लगे थे। उस पर किसानों को देने के लिए रकम नहीं थी। इस तनाव के चलते वह 20 मार्च को घर से लापता हो गए थे। तुषार के मित्र राकेश शर्मा ने बताया कि 22 मार्च को तुषार ने अपने एक रिश्तेदार को फोन पर कोलार बुलवाया था, जब वह उनको लेने के लिए कोलार पहुंचा, तो कुछ लोगों ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में आई चोट के बाद वह निजी अस्पताल में भर्ती हैं। इस हमले के बाद घायल अब होश में आ गया है। उसने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है। घायल परिजनों का कहना है कि पुलिस उन पर हमला करने वालों की तलाश नहीं कर रही है। इधर, मृतक के परिजन जल्द ही इस मामले में नया खुलासा करने की बात कह रहे हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |