Advertisement
पॉश इलाके अरेरा कॉलोनी में एक डॉक्टर का बेटा छात्राओं को झांसे में फंसाकर सेक्स रैकेट संचालित करते हबीबगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके साथ महिला साथी को भी गिरफ्तार किया, जो छात्राओं को उस तक लाती थी। पुलिस ने यह कार्रवाई आरोपियों के चंगुल से किसी तरह बचकर निकली एक छात्रा द्वारा फोन पर दी गई सूचना पर की। आरोपी ई-5 अरेरा कॉलोनी स्थित अपने घर से वॉट्सएप पर देह व्यापार का धंधा चला रहा था।
हबीबगंज सीएसपी सीएम द्विवेदी ने बताया कि शनिवार शाम डायल-100 पर एक युवती ने फोन पर मदद मांगी थी। पीड़िता का कहना था कि उस पर कुछ लोग देह व्यापार करने के लिए दवाब बना रहे हैं। डायल-100 से सूचना मिलने के बाद ई-5 अरेरा कॉलोनी स्थित मकान नंबर-77 पर छापेमार कार्रवाई की। यह मकान डॉ.एके वाजपेयी का बताया जाता है। यहां उनका 35 वर्षीय बेटा आशुतोष वाजपेयी रहता है। पुलिस ने मौके से पीड़िता को छुड़ाते हुए आरोपी आशुतोष वाजपेयी को एक अन्य महिला साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने मौके से 4 अन्य लड़कियों को भी मुक्त कराया, जबकि एक ग्राहक मौके से फरार हो गया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस की टीम अशोका गार्डन में भी गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही थी। इस मामले में हबीबगंज थाने में मामला कायम किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |