Advertisement
खंडवा में चाकूबाजी की घटना के मामले में जिस आरोपी को पुलिस तलाश रही थी, वह खुद थाने पहुंच गया। अर्धनग्न हालत में पहुंचे गुंडे ने थाने पर बवाल मचा दिया। वो पुलिस अफसरों को प्राइवेट पार्ट दिखाकर एक वृद्धा की शिकायत करने लगा। वृद्धा भी थाने पर ही बैठी थी, गुंडे युवक ने कहा- इस वृद्धा ने मेरे प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी है। जवाब में वृद्धा ने बताया कि गुंडे ने घर में घुसकर मारपीट की, मंगलसूत्र छीन लिया। मिर्च छिड़ककर बचाव ना करती तो वो मेरा बलात्कार कर देता।घटना, शहर के धर्मकांटा क्षेत्र के एक मोहल्ले की है। रविवार दोपहर के समय मोहल्ले में रहने वाले आरोपी राम ने पड़ोसी वृद्धा से मारपीट की। थाना कोतवाली पहुंची 70 वर्षीय वृद्धा का आरोप है कि, राम ने घर में घुसकर मारपीट की। उसके गले से मंगलसूत्र छीन लिया। वो संघर्ष करती रही, गुंडे ने हाथ-मुक्को से मारपीट की। जब वह थक हार गई तो आरोपी ने बलात्कार करने की कोशिश की। गुंडे ने कपड़े उतार लिए थे, इतने में उसने चूल्हे के पास रखी मिर्च पाउडर उसके प्राइवेट पार्ट पर उड़ेल दी। यदि वो मिर्च नहीं फेंकती तो वो मेरा बलात्कार कर देता। सनक में वह जान ले लेता।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |