Advertisement
नागदा। उज्जैन जिले के औधोगिक नगर नागदा में रविवार दोपहर को रेल पटरी पर शहर के एक वरिष्ठ अभिभाषक की दो टूकडों में कटी लाश मिली। सिर एक तरफ तथा धड दूसरी तरफ मिला। पुलिस के अनुसार
अनुसार सुशील कुमार मोदी उम्र 50 वर्ष निवासी नागदा की बाद में शिनाख्त की गई। पुलिस जांच में जुटी है। शंका व्यक्त की जा रही हैकि अभिभाषक ने आत्महत्या। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गई। धटना स्थल से मोटर साइकिल भी मिली है, जोकि अभिभाषक की है। बताया जा रहा हैकि मोदी सुबह लगभग साढे 9 बजे घर से बाईक से निकले थे। बाद में घर पर भी आ गए थे। उसके बाद फिर बाहर गए। मृतक मोदी अभिभाषक संघ नागदा के अध्यक्ष भी रह चुके थे। सोशल मीडिया पर सबसे पहले लाश का फोटो किसी ने वायरल किया। जिसको देखकर अभिभाषको ने जब मोदी के मोबाइल पर संपर्क किया तो काल को पुलिस ने रिसीव किया। तब बडी संख्या में अभिभाषक गण घटना स्थल पर पहुंचे । यह लाश शहर के पास आदिनाथ कॉलोनी के समीप से गुजरी कोटा रेलवे लाईन के पास से मिली है। दोपहर बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। बाद में चंबल तट पर अंतिम संस्कार किया गया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |