Advertisement
शाहपुरा इलाके में सुबह एक युवक घर के सामने गाड़ी खड़ी को लेकर हुए विवाद में बजरंगियों ने पहले तो एक युवक को पीटा इसके बाद शाहपुरा थाने का घेराव किया। इतना ही नहीं थाने में मौजूद आरक्षक के साथ झूमाझटकी तक कर दी। पुलिस अफसरों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अजय नगर में रहने वाले एक युवक के घर के सामने बजरंग दल कायकर्ता ने अपनी कार खड़ी कर दी थी। युवक ने जब कार खड़ी करने का विरोध किया तो कार्यकर्ता ने उसके साथ मारपीट कर दी। बाद में युवक थाने शिकायत करने पहुंचा तो बजरंग दल के करीब एक दर्जन कार्यकर्ता थाने पहुंच गए, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया और आरक्षक भूपेंद्र पाठक के साथ झूमाझटकी पर उतारू हो गए। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर मामला शांत कराया। पुलिस ने घायल युवक को मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेज है। युवक का नाम शिवा मालवीय बताया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |