Advertisement
'जानता नहीं है क्या? रूस्तम सिंह का बेटा हूं।' अपनी स्कार्पियो गाड़ी से दो बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद रौब झाड़ते हुए वह बोला तो बाइक सवार घायल युवकों को लगा कि स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह का बेटा है। लिहाजा, वे सहम से गए, लेकिन एक युवक ने चतुराई से अपने फोन पर आरटीओ की वेबसाइट में स्कार्पियो कार का नंबर सर्च किया। इससे युवक की कलई खुल गई। उसके पिता का नाम रूस्तम सिंह जरूर, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री नहीं। इसके बाद बाइक सवार ने हिम्मत दिखाई और आरोपी के खिलाफ थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस ने तत्काल स्कार्पियो जब्त कर उसके मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।
दरअसल, मनीषा मार्केट चौराहे पर शुक्रवार शाम एक स्कोर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मारकर गिरा दिया। घायल बाइक सवारों ने जब इसका विरोध किया तो स्कोर्पियो में सवार युवक ने रूस्तम सिंह के नाम की धौंस दिखाई। पुलिस ने बताया कि तुलसी नगर में रहने वाले पुष्पेंद्र कुमार प्रापर्टी का काम करते हैं। वह शुक्रवार को अपने साथी आशीष को साथ लेकर किसी काम से चूनाभट्टी की तरफ जा रहे थे। तभी मनीषा मार्केट चौराहे पर तेजी से आई एक सफेद रंग की स्कोर्पियो क्रमांक एमपी-04-सीआर-1244 ने पुष्पेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह बाइक समेत जमीन पर गिर पड़े थे।
आरटीओ की बेवसाइट पर स्कार्पियो कार एमपी-04-सीआर-1244 प्रोफे सर कालोनी निवासी सतीश पुत्र रूस्तम सिंह गुर्जर के नाम पर दर्ज है। रूस्तम सिंह गुर्जर का स्वर्गवास हो चुका है।
थाना प्रभारी चूनाभट्टी अवधेश सिंह भदौरिया ने कहा पीड़ित की शिकायत पर आरोपी स्कोर्पियो चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |