Video

Advertisement


क्षिप्रा नदी में पिकअप गिरी एक की मौत
ujjain, Pickup fell , Kshipra river, one dead

उज्जैन। अंकपात मार्ग से टाटा के सीवरेज की खुदाई का मटेरियल कार्तिक मेला ग्राउंड ले जाने वाला पिकअप वाहन बड़नगर मार्ग पर शिप्रा नदी के बड़े पुल से बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात 1 बजे नदी में गिर गया। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने रात्रि में ही गिरा वाहन क्रेन से निकलवाया।

महाकाल थाना पुलिस ने बताया हादसे में चिमनगंज मंडी क्षेत्र स्थित हरिओम तोलकांटे के समीप रहने वाले 20 वर्षीय अमर पिता महेश सोलंकी की मौत हुई है। रात 2 बजे शव नदी में गिरे पिक अप वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर्स द्वारा मौत की पुष्टि करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि मृतक का चचेरा भाई अरूण, टाटा के सीवरेज खुदाई का मटेरियल डालने के लिए पिकअप को ले जा रहा था। वो कार्तिक मेला ग्राउंड पर वाहन लेकर पहुंचा और अमर का इंतजार करने लगा। काफी देर तक अमर पिकअप लेकर नहीं आया। उसने कॉल किया तो अमर का फोन बंद मिला। इस पर उसे अनहोनी की आशंका हुई, वह उसे देखने के लिए वापस पलट कर पुल की तरफ आया।

तब तक घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस भी पहुंच गई थी। उसने जाकर देखा तो पता चला कि अमर जो पिकअप लेकर आ रहा था वो नदी में गिर गई है। उसने पुलिस को बताया कि पिकअप उसका भाई चला रहा था। इसके बाद उसने परिजनों को घटना की सूचना दी। रात में ही बड़े पुल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद पिकअप वाहन नदी से निकाला गया।

दो साल पहले हुआ था विवाह, 1 साल का है बेटा

दो साल पहले ही अमर का विवाह हुआ था उसका 1 साल का बेटा है। वो पहले ट्रक चलाता था लेकिन लंबे समय घर से दूर रहने और हाईवे पर होने वाले हादसों के कारण परिजनों ने ईको कार खरीद ली थी। इसी से वह परिवार का पालन पोषण करता था। अंकपात से मटेरियल भरकर कार्तिक मेला ग्राउंड में खाली करने का यह काम वह बदली में कर रहा था।

Kolar News 17 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.