Advertisement
ग्वालियर में रिश्तों के कत्ल और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गैस एजेंसी पर काम करने वाले एक 45 वर्षीय युवक ने अपनी 16 साल की बीमार बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। पिता ने बेटी को दवा खाने के लिए दी, जिसके बाद वह बेसुध होने लगी। इसी समय पिता ने उसे अपनी गंदी सोच का शिकार बना लिया।घटना झांसी रोड के लभेड़पुरा में 9 अगस्त की है। मां के लौटते ही 15 अगस्त को पीड़ित नाबालिग झांसी रोड थाना पहुंची और शिकायत की है। पुलिस ने आरोपी बाप पर मामला दर्ज कर लिया है।शहर के झांसी रोड इलाके में रहने वाली सोलह वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) 11 वीं कक्षा की छात्रा है। थाना पहुंचकर छात्रा ने शिकायत की है कि वह माता-पिता व छोटे भाई के साथ रहती है। कुछ दिन पहले मां, मामा से मिलने के लिए अहमदाबाद गई थी और वह तथा उसका छोटा भाई व पिता घर पर थे। पिता गैस एजेंसी पर कर्मचारी है। 09 अगस्त को उसकी तबियत खराब थी तो वह घर पर आराम कर रही थी, छोटा भाई स्कूल गया था। इसी बीच उसके पिता घर आए और उसे खाने के लिए कुछ दवाएं दीं और कहा कि कुछ ही देर में आराम मिल जाएगा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |