Advertisement
होली खेलने के लिए अपने दोस्त के साथ बाइक से निकले सब इंस्पेक्टर (एसआई) के बेटे धीरज की सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमवार को ये दोनों शाहपुरा थाना चौराहे के पास लहुलूहान हालत में पड़े मिले थे। धीरज 10वीं कक्षा में पढ़ता था। उसकी मौत से एसआई के घर होली की खुशियां मातम में बदल गईं हैं। इधर, उसके दोस्त की हालत भी गंभीर बनी हुई है। जांच अधिकारी का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हादसा कैसे और किन हालातों में हुआ? घायल छात्र के बयान होने के बाद ही यह साफ होगा कि हादसा कैसे हुआ?
शाहपुरा थाने के जांच अधिकारी बच्चन सिंह ने बताया कि जीआरपी कॉलोनी हबीबगंज में रहने वाला धीरज त्रिपाठी (17) 10वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता लालजी त्रिपाठी कोहेफिजा थाने में एसआई हैं। धीरज सोमवार की दोपहर घर से दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए निकला था। उसके साथ अशोक नाम का लड़का भी था। दोनों शाहपुरा थाना चौराहे के पास 6 बंगला कैंपस के सामने बाइक के साथ सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े थे। सूचना मिलने के बाद शाहपुरा पुलिस ने दोनों को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां धीरज त्रिपाठी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे साथी की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।
एसआई ने बताया कि घायल छात्र के बयान होने के बाद हादसे की वजह पता चल सकेगी। चर्चा यह भी है कि यह तीन युवक थे। हादसे के बाद तीसरा युवक मौके से भाग निकला। फिलहाल, मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
धीरज अपने तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। घर में छोटा होने के कारण वह सभी का लाड़ला था। वह पढ़-लिखकर अपने पिता की तरह की पुलिस में जाना चाहता था। धीरज की सड़क हादसे में मौत होने के बाद पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |