Advertisement
निवाड़ी। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कैना में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यहां युवक अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर बौखला गया। गुस्से में युवक ने पत्नी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पति खुद थाने पहुंचा और पुलिस काे वारदात की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है।
जानकार अनुसार, कैना गांव निवासी रामगोपाल कुशवाहा (35 वर्ष) सोमवार सुबह देवराखेरा रोड़ स्थित अपने खेत पर काम करने पहुंचा था। यहां पर उसकी पत्नी अनीता कुशवाहा (32 वर्ष) और घनश्याम रैकवार (35 वर्ष) पहले से मौजूद थे। पत्नी के साथ घनश्याम को आपत्तिजनक हालत में देखकर रामगोपाल भड़क गया। पहले उसका दोनों के साथ विवाद हुआ। इसके बाद रामगोपाल ने खेत में ही पड़ी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दोनों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित पति सीधे कोतवाली थाने पहुंचा और पुलिस से कहा कि पत्नी बेवफा थी, इसलिए उसकी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। दोनों के शव घर में पड़े हैं।
कोतवाली थाना पुलिस ने तुरंत युवक को गिरफ्तार किया और सीधे मौके पर पहुंची जहां दो शव पड़े हुए थे। शवों को देखने के बाद तत्काल ही एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस ज्यादा जानकारी नहीं दे रही है। मामले में ग्रामीणों का कहना है कि आरोपित पति अपनी पत्नी की बेवफाई से परेशान था। उसकी पत्नी मृतिका अनीता और मृतक घनश्याम से प्रेम-प्रसंग चलता था। पहले भी इस मामले को लेकर विवाद हो चुका था। सोमवार को जब खेत पर उसने दोनों को साथ देखा तो खुद पर काबू न कर सका और इस घटना को अंजाम दे दिया। घटना स्थल पर पुलिस के आलाधिकार पहुंच गए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |