Advertisement
इंदौर। इंदौर में होटल मैरियट के सामने मंगलवार देर रात बाईक सवार लोगों ने कार सवार युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपितों में दो युवक और एक युवती शामिल है। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विजय नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार घटना मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की है। मूल रूप से सीहोर निवासी मोनू उर्फ प्रभास पवार इंदौर के निजी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। मंगलवार रात माेनू अपने चार दोस्तों टीटू,विकास,रचित और एक अन्य स्टूडेंट के साथ सफेद रंग की कार में सवार होकर सभी रात को महाकाल जाने के लिए निकले थे। पांचों दोस्त एमआईजी इलाके के चाय सुट्टा बार से चाय पीकर निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार दो लड़के और एक युवती ने इस वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा कि बाइक सवार तीन युवक और युवती का कार चालक से विवाद विवाद हुआ था। इस दौरान आरोपी युवक-युवती कार का पीछा करने लगे। युवती ने पीछे से कार रोकने का इशारा किया। कार रुकते ही पहले रचित पर वार किया लेकिन रचित बच गया। दूसरा वार मोनू के सीने पर किया जिससे उसकी मौत हो गई।वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों भाग गए।
विजय नगर थाना प्रभारी रविन्द्र गुर्जर का कहना है कि मोनू उर्फ प्रभास पुत्र श्याम सिंह पंवार ईश्वर अपार्टमेंट साकेत नगर का निवासी था। पुलिस को प्रारभिंक जानकारी में पता चला कि युवती पहले से कार सवार युवकों को जानती थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ग्रे रंग की एक्टिवा पर सवार थे। जिस पर नंबर भी नही था। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विजय नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |