Advertisement
रामेश्वर शर्मा
शिवराज सिंह चैहान जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार और जनता एक दूसरे के पूरक हो चुके हैं क्यों कि सरकार खुद को सरकार नहीं समझकर सेवक के रूप में काम कर रही है ।
सरकार और जनता के बीच एक परिवार जैसा रिश्ता हो गया है ओर यह सब हुआ है शिवराज जी के समर्पण और नेतृत्व के कारण । जनता के सेवक और जन नायक के रूप में आज हमारे मुख्यमंत्री की पहचान प्रदेश के साथ ही देश विदेश में होती है । शिवराज जी के सेवा समर्पण के कारण प्रदेश एक पूरा परिवार बन चुका है । शिवराज जी ने सरकार और जनता के बीच जो सेतू का काम किया है वह प्रशंसनीय ओर अनुकरणीय बन चुका है । वे कहीं मामा बन जाते हैं, कहीं श्रवण कुमार बन जाते हैं, कहीं बच्चियों के पालक बन जाते हैं तो कहीं भागीरथी प्रयासों से किसान की उन्नति के लिये खुद को झोंक देते हैं । वे सहज और सरल ही नहीं बल्कि उनमें मानवता कूट कूट कर भरी हुई ।
शिवराज जी पंडित दीनदयाल जी के बताये हुए मार्ग पर चलकर जनता की सेवा कर रहे हैं । शिवराज जी के कुशल नेतृत्व में आज कृषि के क्षेत्र में हम देश में अव्वल बनते जा रहे हैं । बीमारू राज्य से हम प्रगति और उन्नतिशील प्रदेश की श्रेणी में आ चुके हैं । उद्योग जगत का आकर्षण भी प्रदेश में बढ़ रहा है, प्रदेश में उद्योग खुल रहे हैं युवाओं को रोजगार मिल रहा है, आई.टी. और मेडिकल के क्षेत्र में हम प्रगति कर रहे हैं प्रदेश के कर्मचारी वर्ग के साथ ही हर वर्ग का ध्यान रखा जाता है।6 यह हमार सौभाग्य है कि हमें ऐसा मुखिया शिवराज सिंह चैहान के रूप में मिला है जो जनता की पीड़ा समझता है । माननीय मुख्यमंत्री को और प्रदेश की जनता व हुजूर के मेरे पूरे परिवार को मुख्यमंत्री जी के जन्म दिन की अनंत शुभकामनाएं , मैं और मेरा पूरा परिवार उनकी दीघार्यु एवं स्वस्थ जीवन की कामना-प्रार्थना करते हैं । [ लेखक रामेश्वर शर्मा मध्यप्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष और हुजूर से विधायक हैं ]
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |