Advertisement
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में 19 से 21 जुलाई तक चलने वाली G20 समिट के पहले दिन के सत्रों का समापन हो गया। यहां श्रम और रोजगार विषय पर मंथन किया गया। ब्रिलिएंट कनवैंशन सेंटर से सभी विदेशी मेहमान होटल पार्क के लिए रवाना हुए हैं। यहां से मांडू जा रहे हैं। जहाज महल को पूरी तरह खाली कराकर आम पर्यटकों की एंट्री रोक दी गई है। विदेशी मेहमान यहां शाम का भ्रमण कर लाइट एंड साउंड शो देखेंगे।एमपी टूरिज्म के होटल में गाला डिनर रखा गया है। देर रात सभी इंदौर लौट आएंगे।इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में जैसे ही डेलिगेट्स पहुंचे तो उनका स्वागत किया गया। BCC कैम्पस में ओंकारेश्वर में प्रस्तावित एकात्मधाम में शंकराचार्यजी की मूर्ति की प्रतिकृति लगाई गई है। साथ ही यह एकात्म धाम कैसा होगा, इसका पूरा वीडियो प्रजैंटेशन किया गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |