Video

Advertisement


लुटरों ने किया पुलिसवाले की झूठी कहानी का खुलासा
कोलार लुटेरों ने राजफाश किया

कोलार से पकडे गए लुटेरों ने राजफाश किया कि गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर के चार इमली स्थित आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर ब्यूटीशियन के साथ हुई लूट की वारदात पूरी तरह से झूठी है। पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला के साथ रातीब़ड़ स्थित जागरण लेकव्यू कॉलेज के पास आठ आरोपियों ने डकैती की थी। घटना के समय महिला के साथ भोपाल पुलिस का एक सिपाही भी था। उसने ही महिला से चार इमली में लूट होने की कहानी गढ़ने के लिए कहा था। पुलिस ने डकैती में शामिल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नाबालिग भी हैं।

हबीबगंज टीआई रविंद्र यादव ने बताया कि 25 फरवरी की दोपहर अरेरा कॉलोनी में रहने वाली रानू सरकार पति अमन सरकार ने (30) थाने आकर सूचना दी थी कि चार इमली में चार से ज्यादा हथियारबंद बाइक सवार लुटेरों ने उसका बैग छीन लिया। इसमें दो एटीएम , एक मोबाइल और एक हजार रुपये रखे थे। घटना में एक युवक के घायल होने की बात भी बताई गई थी। पुलिस को न तो मौके पर कोई सुराग मिले और न ही जेपी अस्पताल में घायल युवक का कोई रिकॉर्ड। पुलिस ने महिला को साथ ले जाकर घटना के बारे में तस्दीक भी की। तब से पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा था। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने टीटीनगर, हबीबगंज पुलिस को क्राइम ब्रांच को शामिल कर लूट खुलासा करने के निर्देश दिए थे।

क्राइम ब्रांच इस लूट के आरोपियों की तलाश में लगी थी। तभी क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि हबीबगंज लूट का आरोपी अमित और नेतराम बीमाकुंज कोलार में देखे गए हैं। थाने लाकर उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली। उन्होंने वारदात में शामिल अपने साथियों के नाम के भी खुलासे कर दिए।

कोलार निवासी दीपक तेजी (26) , कोलार निवासी अमित तेजी (23) दोनों सगे भाई हैं। कोलार निवासी कुलदीप गुर्जर (18), कोलार निवासी नेतराम अहिरवार (19), कोलार निवासी गोलू सोनवानी (19), रोशनपुरा जहांगीराबाद निवासी अर्जुन पवार (23), कोलार निवासी शाशिकांत जावा (23) और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। इसमें अमित और दीपक का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। महिला से कंगन उतरवाने वाली घटना भी झूठी थी। आरोपी कुलदीप गुर्जर का गुरुवार को दसवीं कक्षा का पहला पेपर था, जो वह पुलिस गिरफ्तारी के कारण दे नहीं पाया।

एसपी सिदर्थ बहुगुणा ने बताया कि महिला के साथ घटना के समय मौजूद पुलिस आरक्षक सरनजीत सिंह के रूप में पहचान हो गई है। उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करवाई जा रही है। उसने पुलिस को सूचना देने के वजह महिला को लूट शिकायत हबीबगंज में करने की सलाह दी थी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

पुलिस सूत्रों की मानें तो महिला की रिश्तेदारी में किसी की मौत हो गई थी। जहां पति और पत्नी गए थे। अंतिम संस्कार में देरी होने पर महिला पति से यह कहकर निकली थी कि अभी थोड़ी देर में न्यू मार्केट से सामान लेकर आती हूं। वह जागरण लेकव्यू कैसे पहुंची। इसका जवाब पुलिस तलाश रही है।

 

Kolar News 3 March 2017

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 Kolar News.