Advertisement
कोलार के गिरधर परिसर स्थित प्ले स्कूल में नर्सरी में पढ़ने वाली तीन साल की मासूम छात्रा से ज्यादती मामले को संज्ञान में लेते हुए डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने एडीजी अरुणा मोहन राव को केस की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। इस संबंध में एडीजी राव ने एसपी से रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि आरोपी को बचाने में दखल देने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ भी जांच हो रही है। दोषी पाए जाने पर अफसरों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
आज भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम ने दोपहर बाद किड्जी स्कूल में जांच पड़ताल की। लेकिन यह सब भी केस की लीपापोती से ज्यादा कुछ नहीं है।
कोलार पुलिस द्वारा तैयार केस डायरी क्राइम ब्रांच के हवाले कर दी गई है। नए सिरे से मौका-नक्शा बनाने क्राइम ब्रांच की टीम गुरूवार दोपहर गिरधर परिसर स्थित स्कूल पहुंची थी। मंगलवार को बच्ची के बयान लेने में पुलिस को करीब चार घंटे लग गए थे। इधर, एसपी साउथ सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना है कि बच्ची के परिवार के आरोपों को लेकर थाना प्रभारी पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। यदि मामले में उनकी लापरवाही साबित होती है तो दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
घटना के पांच दिन बाद भी पीड़ित बच्ची सामान्य नहीं हो सकी है। उसकी मां, मामा और नानी उसे लगातार बहला - फुसला कर घटना से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। खिलौने से लेकर कई तरह से उसे बहलाया जा रहा है। लेकिन वह सामान्य नहीं हो रही है। बच्ची के परिजनों के मुताबिक घटना के बाद से वह मेंटल शॉक में है। जल्द ही वह सामान्य नहीं हुई तो काउंसलर्स की मदद से उसकी काउंसलिंग कराई जाएगी।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |