Advertisement
किड जी प्ले स्कूल में तीन साल की बच्ची के यौन शोषण का मामला
कोलार के गिरधर परिसर में किड जी गु्रप के प्ले स्कूल में तीन साल की मासूम के साथ यौन शोषण करने में पुलिस अब पूरे मामले में अब लीपापोती करने में जुट गई है। पहले दो दिन तक पीड़िता की मां अपनी बेटी को लेकर थाने के चक्कर लगाती रही। बताया जाता है कि आरोपी युवक और कोलार थाना प्रभारी गौरव बुंदेला बेहद करीबी हैं। इनकी फोटो सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गई है। प्ले स्कूल की संचालिका और आरोपी की पत्नी हिमानी सिंह ने आज भी दोहराया कि उनके पति एपी सिंह बेकसूर हैं। हमने फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं। ज्ञात हो कि अनुतोष प्रताप सिंह पर पुलिस ने तीन साल की मासूम से ज्यादती करने के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में मासूम का मेडिकल भी कराया गया था, जिसमें उसके साथ शोषण होने की बात की भी पुष्टि हो चुकी है।हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि अनुतोष प्रताप सिंह ने ही यह कृत्य किया। सूत्रों ने बताया कि दो दिन तक पीड़िता की मां थाने में प्रकरण दर्ज कराने के लिए चक्कर काटती रही, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। कल दोपहर जब वह एसपी साउथ सिद्दार्थ बहुगुणा के पास पहुंची, तब पुलिस ने एफआईआर दर्ज हो पाई।
TI से घनिष्ठ संबंध, वॉयरल हुई फोटो
कोलार थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला और आरोपी एपी सिंह आपस में बेहद करीबी दोस्त हैं। दोनों के परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना है। दोनों के परिवारों की फोटो सोशल मीडिया पर वॉयरल भी हो गई है।
पुलिस अफसर खंगालेंगे CCTV फुटेज
एसपी साउथ सिद्दार्थ बहुगुणा ने बताया कि स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज हमें मिल गए हैं। दोपहर बाद अधिकारियों की मौजूदगी में फुटेज खंगाले जाएंगे। फुटेज में सबूत मिलते ही आरोपी एपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, साथ ही पुलिस आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाने का काम कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाएगी की कहीं ऐसे अन्य मामले तो नहीं है।
पहले सुधेश नपे, अब बुंदेला पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई
कोलार थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी सुधेश तिवारी को रेप के मामले में देर से एफआईआर दर्ज करने के मामले में लापरवाही बरतने पर हटा दिया गया था। इसको लेकर कोलार के रहवासियों ने प्रदर्शन भी किया था। इसी के चलते सुधेश तिवारी को थाने की कमान नहीं मिल रही थी। हालांकि बाद में उन्हें छोला थाने का प्रभारी सौंप दिया गया था। अब जब कोलार के थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने मामले में लीपापोती की तो उन्हें हटाने की हिम्मत कोई भी अधिकारी नहीं कर पा रहा।[प्रदेश टुडे से ]
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |