Advertisement
राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि एडवेंचर स्पोर्टस की गतिविधियाँ पूरे वर्ष करने की योजना बनाई जाये। मंत्री श्री गुप्ता ने आज कलियासोत प्रांगण में भोज एडवेंचर फेस्ट के सातवें संस्करण का शुभारंभ किया। सभापति नगर निगम सुरजीत सिंह चौहान भी मौजूद थे।
मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि कलियासोत प्रांगण और इसके आसपास लेक, पहाड़ी जैसी एडवेंचर स्पोर्टस के अनुकूल टोपोग्राफी के विकास की कार्य-योजना तैयार की जाये। एडवेंचर स्पोर्टस साल में एक बार कुछ दिन नहीं बल्कि कुछ न कुछ गतिविधियाँ वर्ष भर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मई माह में कलियासोत प्रांगण में मेला आयोजित करने की नगर निगम की योजना है।
कलेक्टर एवं बीटीपीसी चेयरमेन निशांत वरवड़े ने सातवें संस्करण की गतिविधियों की जानकारी दी। शुभारंभ के पहले श्री अखिलेश और साथियों ने मध्यप्रदेश गान और डॉ. सुधा दीक्षित ने समूह के साथ सितार वादन की प्रस्तुति दी। अंत में अतिथियों ने एडवेंचर स्पोर्टस का आनंद लिया।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |