Advertisement
कोलार इलाके में सरेराह अगवा कर रेप की कोशिश और छेड़खानी की शिकार छात्रा सदमें से ऊपर नहीं पा रही है। घटना के बाद उसकी तबियत खराब होने के बाद उसको जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, वारदात में शामिल ऊँची मारूति वेन की तलाश में पुलिस ने धरपकड़ की। साथ ही पुलिस ने कोलार के स्कूलों में संचालित स्कूल वेन के ड्राइवरों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई नतीजा नहीं मिल पाया है। पुलिस ने पीड़िता को जब्त दर्जनभर मारूति वेन दिखाई, लेकिन पीड़िता पुलिस से बोली की । इस प्रकार की वह कार नहीं थी।इस गंभीर घटना में कोलार पुलिस आरोपियों को बचाती और मामले पर लीपापोती करती नजर आ रही है।
कोलार टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि बांसखेड़ी में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी दसवीं क्लास के साथ दानिश नगर स्थित गिरधार परिसर के पास शुभालय में साफ सफाई का काम करके निकली थी। उसके बाद मारूति वैन में सवार तीन युवक ने सरेराह कार में खींच कर अगवा करके ले गए थे। उसको एक सुनसान स्थान पर छो़ड़कर फरार हो गए थे। पीड़िता की शिकायत पर छेड़खानी की एफआईआर दर्ज करने के बाद दूसरे दिन पुलिस ने सोमवार को पूरा दिन मारूति वेन की धरपकड़ कर दर्जनभर वेन को जब्त किया ।पीड़िता से स्कूली वेन की पहचान करवाई गई। लेकिन पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इस प्रकार की यह वेन नहीं थी। वह थोड़ी ऊंची थी। फिलहाल आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
कोलार टीआई गौरव बुंदेला ने बताया कि कार की तलाश में स्कूलों में चलने वाली स्कूली वेन की तलाश की गई है। 40 के करीब वेन ड्राईवर से पूछताछ की जा चुकी है। उस तरह की वेन नहीं मिल पाई है। सीसीटीवी फुटेज में जो वेन दिख रही है । उस वेन की तलाश में स्कूलों में उसकी तलाश की जा रही है। अभी कोई सुूराग नहीं मिला है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |