शराब के नशे में धुत एक युवक दो दिन से अपनी पत्नी को लात-मुक्कों से पीट रहा था। बचने के लिए वह पड़ोसी के घर गई तो आरोपी यहां भी पहुंच गया और उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए अपने घर ले आया। फिर यहां बेरहमी से उसे इतना पीटा कि महिला ने दम तोड़ दिया।
आरोपी की हरकतों से महिला के बच्चे भी खौफजदा थे, जो मां को पिटते देखते रहे, लेकिन उसे बचा नहीं पाए। हैवानियत की ये कहानी कोलार के बंजारी इलाके की है।
लात-मुक्कों से मारना शुरू कर दिया
बंजारी स्थित दशहरा मैदान में 35 वर्षीय भगवतीबाई अपने तीन बच्चों कैलाश (12), जुगनी (10) और रजनी (11) के साथ रहती थी। पहला पति उसे छोड़ गया है। इसलिए वह कुछ दिनों से 40 वर्षीय कैलाश काछी के साथ रहने लगी थी। कैलाश चाय का ठेला लगाता था और भगवती बेलदारी का काम कर घर का खर्च चलाती थी। एसआई गौरव सिंह बुंदेला के मुताबिक कैलाश शराब के नशे का आदी है। वह अक्सर भगवती से पैसे मांगता था, नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता था। बच्चों ने पुलिस को बताया है कि कैलाश दो दिन से भगवती को रुक-रुक कर मार रहा था। घबराकर बुधवार दोपहर वह पड़ोसी के घर चली गई। कैलाश यहां भी आ गया और बाल पकड़कर उसे घसीटते हुए घर के पास लाया। फिर उसने भगवती को लात-मुक्कों से मारना शुरू कर दिया। इससे वह बेहोश हो गई।
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |