Advertisement
अनूपपुर। जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरबसपुर गांव में दो परिवार में जमीनी विवाद को लेकर झड़प में एक ही परिवार के 2 महिलाओं (सास- बहु) की आरोपित के अपने ही घर के सामने कुल्हाड़ी से वार करके निर्मम हत्या कर दी। वहीं बीच बचाव के लिए आए घर के दो पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिन्हें कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं। वहीं गुस्साएं ग्रमीणों एवं परिवारजनों ने दोनो शवों को सड़क पर रख कर आरोपित की गिरफ्तार करने कर रहे मांग रहे हैं।
जानकारी अनुसार भालूमाड़ा थान अंतर्गत बरबसपुर गांव में जमीन में रास्ता ना देने के कारण पारिवारिक विवाद था। आरोपी छोटन रजक का पड़ोसी प्रजापति परिवार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।मंगलवार को छोटन ने कुल्हाड़ी से तिहारा बाई (56), बहू जानकी बाई (36), बेटा विजय और नरेश प्रजापति पर हमला कर दिया, जिसमें सास-बहू की मौत हो गई। वहीं घटना में दोनों भाई विजय और नरेश प्रजापति घायल हो हो गयें। दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कोतामा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं।
इधर घटना के बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख स्टेट हाईवे में चक्का जाम कर दिया हैं। ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा हैं कि जब तक आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जायेगा, तब तक सड़क से शव को नहीं उठाने दिया जायेगा। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है। खबर की पुष्टि अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कीर्ति बघेल ने की हैं। आरोपी परिवार सहित फरार है। पुलिस ने बताया आरोपित जल्द दबोचे जाएंगे। खबर लिखे जाने तक स्टेट हाईवे जाम रहा।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |