Advertisement
कोलार और कमला नगर थाना क्षेत्रों में चोरी के मामले सामने आए हैं । आरोपी दोनों जगह से ताला तोड़कर करीब एक लाख दस हजार रुपए का माल चोरी कर ले गए। कमला नगर इलाके में चोर एक रिटायर्ड अधिकारी के मकान से सोने-चांदी के जेवरात और इलेक्ट्रानिक आयटम चोरी कर ले गए। वहीं कोलार में अज्ञात चोर एक ज्वेलरी शॉप से जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कोलार पुलिस के मुताबिक रूप सिंह तोमर पिता शैतानसिंह तोमर उम्र 23 वर्ष गोंडीपुरा, कजलीखेड़ा में रहते है। घर के बगल में ही उनकी ज्वेलरी की दुकान है। रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे वो दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन जब उन्होंने दुकान खोली तो पता चला कि दुकान में रखी दो सोने की अंगूठी, पायल, जेवरात और कुछ नकदी नदारद थी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर करीब 40 हजार रुपए कीमत का माल चोरी कर ले गया।
कमलानगर टीआई आशीष भट्टाचार्या ने बताया कि अशोक कुमार पिता सीसी जाधवानी रिटायर्ड अधिकारी हंै। वे परिवार के साथ एलआईजी-94, नेहरू नगर में रहते है। 11 फरवरी को वे प|ी के साथ पुणे गए थे। 12 फरवरी को उनके पड़ोसी ने उन्हें उनके मकान का ताला टूटे होने की सूचना दी। मंगलवार को अशोक पुणे से वापस लौटे और घर जाकर देखा तो कमरे से एक एलसीडी, अलमारी में रखे सोने के टाप्स, मंगलसूत्र, चांदी के सिक्के, मोबाइल, घड़ी समेत कुल 70 हजार का सामान नदारद था।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |