Advertisement
समाज के दिव्यांग हमारी नैतिक जिम्मेदारी :रामेश्वर
हुजूर विधानसभा की सभी 53 पंचायतो एवं 12 नगर निगम वार्डो में रह रहे दिव्यांगो के लिए सामाजिक न्याय विभाग द्वारा दिव्यांग स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन विधायक रामेश्वर शर्मा के कार्यालय पर किया गया , इस शिविर में पधारे दिव्यांगो का चिकित्सको द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण कर तत्काल उन्हें दिव्यांगता का प्रमाण पत्र एवं उपकरण का वितरण किया गया ! आज शिविर के दौरान 56 दिव्यांगो को ट्राई साइकिल , व्हील चेयर, सुनने वाली मशीन , बैशाखी , व़ोकर का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेरणा से आज दिव्यांग स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया श्री शर्मा ने कहा की समाज के दिव्यांगो की देखभाल उनके अच्छे बुरे में उनके साथ खड़ा होना यह हम सबका नैतिक दायित्व है , दिव्यांग हमारे समाज के अभिन्न अंग है यह बात हमें सदैव समझनी चाहिए।
धर्म ओर संवेदनशीलता के धनि है विधायक रामेश्वर शर्मा – श्रद्धेय सिद्ध भाऊ
मैंने कभी कल्पना नहीं की थी की कोई राजनेता दिव्यांगो एवं आम नागरिक के प्रति इतना संवेदनशील हो सकता है विधायक रामेश्वर शर्मा के अन्दर धर्म एवं संवेदनशीलता से यह ज्ञात होता है की उनपर ईश्वर की असीम कृपा है वह सेवा एवं परमार्थ के कार्य इसी प्रकार करते रहे सदैव मेरी शुभकामनाएं उनके साथ रही है एवं आगे भी रहेंगी यह बात आज परमपूज्य संत शिरोमणि हिरदाराम जी साहिब के परम शिष्य श्रद्धेय सिद्ध भाऊ जी ने विधायक रामेश्वर शर्मा के कार्यालय पर आयोजित दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर एवं उपकरण वितरण कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं दिव्यांगो का आभार जनपद पंचायत फंदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश शर्मा ने किया।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |