Advertisement
युवक के साथ मारपीट का एक मामला सामने आया है.जिसमें युवक को कुछ लोग बंधक बनाते हुए दतिया क्षेत्र में सिंध नदी की बीहड़ में ले गए। यहां युवक से आरोपियों ने लाठी-डंडे और बेल्टों से मारपीट की। आरोपितों द्वारा पिटाई का वीडियो बनाया। यह वीडियो को आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वायरल भी किया। ये मामला सामने आते ही भिंड पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस ने फरियादी को बुलाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।भिंड के अमायन थाना क्षेत्र स्थित मेहरा गांव में रहने वाले शैलेंद्र राजपूत का पुराना विवाद गांव के ही कुछ लोगों से चला आ रहा था। 28 मई की सुबह युवक धंधे से वापस अहमदाबाद से वापस गांव आया हुआ था। सुबह के समय जैसे ही युवक बस से मेहगांव में उतरा और अपने गांव मेहरा जाने लगा, तभी चार पहिया वाहन में सवार होकर लोगों ने जबरदस्ती युवक को बंधक बनाते हुए दतिया जिले कि सीमा क्षेत्र में ले गए।आरोपी गण, युवक को सिंध नदी के जंगल में ले गए यहां जमकर युवक के साथ मारपीट भी की और आरोपियों द्वारा वीडियो बनाया गया। आरोपियों की संख्या पांच बताई जा रही है वीडियो में चार युवक पीड़ित की लाठी-डंडे और बेल्ट से पिटाई करते हुए दिख रहे हैं। पीड़ित के परिजनों का आरोप है घटना के बाद पुलिस को जानकारी दी गई थी परंतु पुलिस इस मामले में अनदेखी की है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |