Advertisement
अनूपपुर। जिले अमलाई थाना क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के पास बुधवार की रात कोयले से भरे ट्रक ने स्कूटी में सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल शहडोल रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को लगी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के अनुसार धनपुरी के वार्ड नंबर 17 में एक परिवार के घर शादी समारोह था, दोनों युवतियां शादी समारोह में शामिल होने आई हुई थी। युवक मेहमानों को घुमाने व मंदिर दर्शन कराने के लिए स्कूटी में सवार होकर अमलाई थाना क्षेत्र के ओपीएम स्थित भौतरणी मंदिर आया हुआ था। तीनों मंदिर दर्शन कर स्कूटी में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे, जैसे ही अमलाई थाना क्षेत्र के श्रीवास्तव मोड़ के समीप तीनों पहुंचे तभी सामने से कोयला लोड एक तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और स्कूटी में सवार दो युवतियों की मौके पर मौत हो गई। वहीं स्कूटी चालक युवक को गंभीर चोटें आई है, जिसे आनन फानन में उपचार के लिए शहडोल जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात वाहन पर मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |