Advertisement
कोलार के दामखेड़ा निवासी महिला ने कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचकर महिला उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। शांतिबाई ने एडीएम दिशा नागवंशी को बताया कि पड़ोस में रहने वाले मोतीलाल और सरदार सिंह ने पुरानी रंजिश के चलते 24 जनवरी को उनके साथ अश्लील हरकतें करते हुुए मारपीट की। शांति बाई ने बताया कि दोनों ने उनके कपड़े फाड़ दिए, लेकिन दौड़कर आए बहनोई ने बचा लिया।
दोनों ही आए दिन अश्लील हरकतें करते हैं। उनका रास्ता रोकते हैं। उसकी 9 साल की बेटी को लेकर भी फब्तियां कसते हैं। शिकायत दर्ज कराते हुए रोते-बिलखते शांतिबाई ने बताया कि उसके पति दिव्यांग हैं, पुलिस उनकी शिकायत नहीं दर्ज कर रही है। बेखौफ पड़ोसी आए दिन परेशान कर रहे हैं। एडीएम ने पुलिस अधीक्षक को मामला हस्तांतरित करते हुए कार्रवाई कराने के निर्देश दिए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |