Advertisement
जबलपुर। शहर के ओमती थाना अंतर्गत शास्त्री ब्रिज दवा मार्केट में सोमवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरे क्षेत्र में धुआं भर गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के वाहन मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन धुंए के उठ रहे गुबार के बीच दमकलकर्मियों को आग बुझाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आग पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन दुकानों से धुआं निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर करीब 12.00 बजे फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना मिली कि शास्त्री ब्रिज के पास स्थित दवा बाजार में आग लग गई है और धुंआ निकल रहा है। आग की खबर फैलते ही मौके पर लोगों का भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने की कवायद में जुट गई, लेकिन संसाधन की कमी के चलते फायर अमले को काफ़ी परेशान होना पड़ा। आग पर पूरी तरह से काबू ला लिया गया है। राहत की बात यह है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
आग लगने के बाद पूरे दवा बाजार में धुंआ भर गया था। आग पर काबू पा लेने के बाद भी दुकानों में भरा हुआ धुंआ निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी रही है। धुंआ पूरे दवा बाजार में फैल चुका था। पुलिस ने दवा बाजार को पूरी तरह से खाली करवाया और फिर दमकल का अमला धुआं निकालने में जुट गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मचारियों ने कई दवा बाजार की दुकानों के कांच तोड़े, तब जाकर सामने से कुछ धुंआ निकाला। आग लगने की सूचना मिलते ही महापौर जगत बहादुर अन्नू और विधायक विनय सक्सेना भी पहुंचे। महापौर का कहना है कि आग तो बुझ गई, लेकिन अंदर डायपर रखे हुए थे जिसके कारण धुंआ लगातार फैल रहा है। इसके लिए बाहर के कांच तोड़े जा रहे हैं, कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द धुंआ को खत्म किया जाए।
शास्त्री ब्रिज के पास स्थित दवा बाजार में करीब 50 से अधिक दुकानें है, जहां पर थोक दवा का बाजार है और जबलपुर जिले सहित आसपास के कई जिलों में दवा सप्लाई की जाती है। आग एसी के पास से शार्ट सर्किट के कारण लगने की संभावना जताई है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगने से कुल कितना नुकसान हुआ है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |