Advertisement
वार्ड 83 की पार्षद मनफूल मीणा और उनके पति को एक निगम कर्मचारी से विवाद इतना महंगा पड़ा की अब
पार्षद और उनके पति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस भी दर्ज हो गया हैं । वार्ड 83 की पार्षद मनफूल मीणा और उनके पति श्याम सिंह मीणा की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। कोलार थाने में दोनों के साथ उनके ड्राइवर रवि और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज कर लिया है। मीणा का 27 जनवरी को नगर निगम के कर्मचारी दिलीप चौकसे से विवाद हुआ था। इसके बाद जोन अधिकारी शैलेष चौहान की शिकायत पर कोलार पुलिस ने शनिवार को देर रात मारपीट का मामला दर्ज कर लिया था। रविवार को इसमें शासकीय कार्य में बाधा की धारा भी जोड़ दी गई।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |