Advertisement
कोहेफिजा इलाके में कपड़ा व्यापारी के सूने मकान से बदमाश जेवर, नकदी समेत करीब 6 लाख रुपए चोरी कर ले गए। घटना बुधवार रात सवा 8 बजे से साढ़े 9 बजे के बीच हुई। इस दौरान परिवार डॉक्टर के पास इलाज कराने गया हुआ था। व्यापारी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध कैद हुआ है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है।पुलिस के मुताबिक, विजय नगर टाटा शो-रूम के पास कोहेफिजा निवासी रविन्द्र मोटवानी की लखेरापुरा में भूमिका फैशन नाम से कपड़े की दुकान है। उन्होंने बताया कि 3 मई को रात करीब साढ़े 9 बजे मेरे पास मेरी मम्मी आशा मोटवानी का फोन आया। उन्होंने बताया की घर में चोरी हो गई है। मैं तुरंत ही घर पहुंचा। भाभी रीत ने बताया कि रात करीब सवा 8 बजे मम्मी का इलाज कराने डॉक्टर राम बेलानी के पास कृष्णा प्लाजा लेकर गए थे। घर में ताला लगा था। रात करीब साढ़े 9 बजे जब हम लोग घर वापस आए तो देखा की गेट पर ताला टूटा हुआ है। अंदर की लाइटें जल रही हैं। अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। रीत के कमरे में रखी अलमारी का ताला टुटा हुआ था। उसमें रखी एक सोने की चेन 22 ग्राम वजनी, सोने का पैंडल 8 ग्राम, दो जोड़ी कान के टाप्स (12 ग्राम), करीब 4 लाख रुपए नकदी बदमाश चोरी कर ले गए।व्यापारी के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है। उसमें एक संदिग्ध सफेद रंग की शर्ट पहने हुआ उनके घर में दाखिल होते हुए दिख रहा है। हालांकि अभी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस फुटेज के आधार पर संदेही की पहचान करने में जुटी है। पुलिस को आशंका है कि चोर आस-पास के इलाके का होगा। यही वजह कि परिवार के जाते ही वारदात को अंजाम देने में सफल रहा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |