Advertisement
मिसरोद इलाके के 11 मील रोड से तड़के मवेशियों से भरे 2 ट्रक पकड़े जाने के बाद बजरंगियों ने थाने में जमकर हंगामा कर दिया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा तब जाकर मामला शांत हो पाया। आरोपी बैरसिया से ट्रक में भरकर 61 मवेशी नागपुर ले जाने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने 3 को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि 3 अन्य फरार हो गए।
मिसरोद पुलिस के अनुसार कोकता, आंनद नगर निवासी उमेश पिता रंजीत सिंह ने मवेशियों से भरे दो ट्रक 11 मील के पास पकड़े जाने की सूचना दी थी। पुलिस के पहुंचने के पहले ही बजरंग दल के कार्यकर्ता ट्रक चालकों की जमकर धुनाई कर चुके थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक क्रमांक एमपी-09 केडी 3402 और एचआर-38 टी 9258 को हिरासत में लेकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हंगामे के बीच तीन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक से कुल 61 मवेशी बरामद किए। पुलिस ने उमेश की शिकायत पर आरोपी अकबर, हसीन और नसीन के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अकबर ने पूछताछ में बताया कि वे सभी बैरसिया के रहने वाले हैं। यह मवेशी वे नागपुर ले जा रहे थे। हालांकि आरोपियों ने यह नहीं बताया कि इन मवेशियों का क्या होना था। बताया जाता है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता काफी देर से उनका पीछा कर रहे थे।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |