Advertisement
कोलार में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 में हुज़ूर विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने 21 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यो के भूमिपूजन किए।
इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि कोलार में तमाम विकास कार्य करवाये जा रहे है! सड़क, पानी, सीवेज समस्या का स्थाई समाधान किया जा रहा है!
कार्यक्रम में नगर निगम जोन क्रमांक 18 की अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद श्रीमती मनफूल श्याम सिंह मीना ने बताया की 15 लाख रूपये की लागत से शकुन्तला नगर में सीवेज नेटवर्किंग होने से शकुन्तला नगर एवं आस पास की कॉलिनियो में सीवेज समस्या से रहवासियो को निजात मिलेगी एवं 6 लाख की लागत से दर्वेश रेसीडेंसी में पार्क फेंसिंग करवाई जा रही है।
इस मौके पर पार्षद भूपेंद्र माली, पवन बोराना, भाजपा कोलार मंडल अध्यक्ष ताराचंद्र मारण, उपाध्यक्ष श्याम सिंह मीना, कोषाध्यक्ष आशोक दास बैरागी, महामंत्री जमना यादव, संजय श्रीवास्तव, गोवर्धन लोवंशी, नरेश पाटीदार, अजय पाठक, सुजीत पांडा, मनोहर मीना, नरेश राजपूत, दिलीप प्रजापति, सुजीत यादव, सुरेंद्र शुक्ला, आशोक मीना, मदन राजपूत, कमलेश साहू, सन्देश शर्मा, लखेंद्र सिंह, आदि उपस्तिथ थे!
Kolar News
|
All Rights Reserved ©2026 Kolar News.
Created By:
Medha Innovation & Development |