Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखे प्रहार करते हुए सवाल पूछा। खड़गे ने कहा कि PM मोदी पूछते हैं खड़गे का रिमोट कंट्रोल किसके पास है, मैं उनसे ये पूछना चाहूंगा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है?खड़गे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सच बोल रहे हैं इसलिए मोदी की भाजपा सरकार उन्हें परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी बातों से उन्हें डर नहीं लगता है और वे किसी भी चीज के लिए तैयार हैं।27 फरवरी को बेलगावी में एक रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि खड़गे जी कांग्रेस के अध्यक्ष भले ही हैं, लेकिन उनकी वरिष्ठता और उम्र के बावजूद कांग्रेस उनका अपमान करती है। कांग्रेस सिर्फ एक परिवार का सम्मान करती है, इससे समझ आता है कि खड़गे जी सिर्फ कहने भर के अध्यक्ष हैं। जिस तरीके से उनके साथ व्यवहार किया जाता है, उससे पता चलता है कि रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में है।खड़गे कांग्रेस की तरफ से यहां आयोजित किए गए यूथ कंवेंशन ‘युवा क्रांति समावेश’ में बोल रहे थे। उन्होंने इसमें कहा कि नड्डा जी किस रिमोट के कंट्रोल के तहत बात करते हैं? भाजपा के भी कई कमजोर पॉइंट हैं, जिनके बारे में हम बात कर सकते हैं। आपके अंदर हिम्मत की कमी है।उन्होंने आगे कहा कि भाजपा की ED, CBI और CVC हमें डरा नहीं सकतीं। राहुल गांधी कभी नहीं डरे और न कभी डरेंगे। वे सच बोलने वाले इंसान हैं। ऐसे इंसान को आप परेशान कर रहे हैं। ठीक है, परेशान करने दीजिए। आप उन्हें जेल में डालेंगे? हम हर चीज के लिए तैयार हैं।खड़गे ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा में राहुल गांधी किसानों, युवाओं, महिलाओं और समाज के हर वर्ग के लोगों से मिले। जम्मू-कश्मीर में उन्होंने लोगों की परेशानियों को लेकर जो भाषण दिया उसके 46 दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची है और उनके बयान को लेकर सबूत मांग रही है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |