Advertisement
दुबई में स्थित भारतीय दूतावास और ग्लोबल बिज़नेस फेडरेशन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सिंधी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अनेकों देशों और भारत के प्रान्तों से समृद्धिशाली सिंधी समाज के व्यक्तित्वों का सम्मान किया जाएगा। हालांकि चेटीचंद और झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधी समाज अलग-अलग शहरों में यह आयोजन करते हैं लेकिन भारत सरकार के सहयोग से दुबई में अंतर्राष्ट्रीय सिंधी दिवस अपने आप में एक पहला आयोजन है। इसके मुख्य अतिथि राजस्थान के गणमान्य भाजपा नेता सतीश पुनिया अपने परिवार के साथ दुबई पधारे हैं और राजस्थान मूल के प्रवासियों से मिल रहे हैं।कार्यक्रम के सूत्रधार चंद्रशेखर भाटिया दुबई सिंधी समाज से है तथा कपड़ा व्यापारी है। उन्होंने बताया कि हमारे समाज के कीर्तिमान, अहमदाबाद (गुजरात) के निवासी पवन की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम होने जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि सतीश पुनिया (बीजेपी अध्यक्ष राजस्थान) तथा दुबई में भारत के राजदूत होंगे। सांस्कृतिक संयोजन डॉ. साहित्य चतुर्वेदी के द्वारा किया जा रहा है। दुबई निवासी डॉ. चतुर्वेदी के अनुसार भारत के विभिन्न राज्यों से आकर सिंधी समाज ने दुबई में आकर खाड़ी देशों में अपनी गरिमामय पहचान बनाई है जिसमें अविभाजित भारत के जोधपुर राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर भारत तथा दक्षिण प्रान्तों के विशिष्ट अतिथि आज सिंधी समाज के महोत्सव में एकत्रित हो रहे हैं।जीबीएफ के मीडिया प्रभारी डॉ. देवा सोलंकी ने जानकारी दी कि इस अवसर पर सिंधी महिलाओं का सम्मान एक नई पहल होगी तथा समाज के सांस्कृतिक सितारों का अभिनंदन किया जाएगा। दुबई की गलियों में उत्साह और आयोजन के अवसर पर भारतीय वाणिज्य दूत ने सभी सिंधी समाज को बधाइयां दी हैं और सतीश पुनिया का केसरिया स्वागत किया जा रहा है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |