Advertisement
केंद्रीय जेल में जेलर पर हमला करने के बाद सिमी आतंकी अबु फैजल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकी की सुरक्षा में अतिरिक्त गार्ड लगाए गए हैं, वहीं उसकी हर गतिविधि पर जेल प्रबंधन बारीकी से नजर रखे हुए है। इतना ही नहीं जेल मुख्यालय भी सिमी आतंकियों की गतिविधियों की अपडेट ले रहा है। ऐसी स्थिति में जेल विभाग के बड़े अधिकारी सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा और तैयारियों को देखने भोपाल जेल का औचक निरीक्षण करते रहेंगे। ज्ञात हो कि 31 अक्टूबर को सिमी के आठ आतंकियों की पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद बाकी सिमी आतंकी बौखलाए हुए हैं। अभी भोपाल केंद्रीय जेल में 21 आतंकी बंद हैं। तीन दिन पहले सहायक जेलर निमेश पांडे राउंड पर थे, जैसे ही वे अबु फैजल के बैरक की जांच करने पहुंचे, वह उन पर हमला कर दिया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने अबु फैजल को पकड़कर फिर से बैरक के अंदर बंद कर दिया। इसके बाद से अबु की सुरक्षा में चार अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं। हालांकि आला अधिकारी मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं। ज्ञात हो कि 30-31 अक्टूबर की दरमियानी रात केंद्रीय जेल भोपाल से सिमी के 8 आतंकी फरार हो गए थे। आतंकियों ने भागने के दौरान मुख्य प्रहरी रमाशंकर यादव की हत्या कर दी थी। इसके बाद सिमी आतंकियों को आपस में मिलने नहीं दिया जा रहा।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |