Advertisement
सिंगरौली। जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के बरवानी तिराहे के पास बुधवार सुबह एक पिकअप वाहन पलट गया। हादसे में चितरंगी निवासी 30 वर्षीय सुशीला अगरिया व 40 वर्षीय तिलकधारी गोंड की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा में भर्ती कराया गया है। इनमें से छह की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। हादसे के बाद पिकअप चालक ददई सिंह गोंड घटनास्थल से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप हर दिन की तरह बुधवार सुबह सुदूर ग्रामीण अंचल सोठिया, देवरी, चितरंगी से मजदूरों को लेकर मोरवा आ रही थी। बरवानी तिराहा से कुछ दूर आगे तेज रफ्तार पिकअप का पिछला टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गई और लहराते हुए पलट गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यू पी सिंह, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव पुलिस एवं एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव कार्य में जुट गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल हुए लोगों में अक्षय कुमार पुत्र राम सिंह, माया पुत्री शिवबरण, भूकयान सिंह पुत्र भान सिंह, रामप्रताप पनिका पुत्र बाबूलाल पनिका, सोनमती गोड पुत्र सूरजभान गोड़, रानी, हेमवती पुत्री सूरज लाल, शिव कुमार पनिका पुत्र रामदास पनिका, श्याम लाल पुत्र मनोहर, अर्जेंट सिंह पुत्र दिलीप सिंह समेत कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |